क्या आप धीमी डाउनलोड गति से परेशान है ?

Posted by BEST BLOG | Posted in


भारत में ज्यादातर लोगों के पास धीमी गति का इन्टरनेट कनेक्शन ही है जिससे वेब ब्राउजिंग में तो खास दिक्कत नही आती लेकिन जब कुछ डाउनलोड करना हो तो कछुआ चाल इन्टरनेट से बड़ी झल्लाहट होती है जब भी कोई बड़ी फाइल डाउनलोड करनी हो बहुत देर लगती है और जो थोडी बहुत डाउनलोड होती है वह भी कई बार बिजली विभाग की मेहरबानी से बेकार जाती है यदि लंबा बिजली कट लग गया तो जितना डाउनलोड हुआ है उसे दुबारा करना पड़ता है अतः इस समस्या से निजात पाने का एक ही हल है वो है डाउनलोड मेनेजर सोफ्टवेयर अपने कंप्युटर में इंस्टाल कर लेना इससे आप एक बार किसी फाइल की डाउनलोड शुरू कर देते है तो ये डाउनलोड मेनेजर अपने आप सक्रीय होकर डाउनलोड शुरू कर देता है और बीच में कंप्युटर बंद हो जाए उस स्थिति में ये जितनी साइज़ डाउनलोड की है वह सेव कर लेता है दुबारा जब भी कंप्युटर ऑन करते है इस डाउनलोड मेनेजर को खोल कर डाउनलोड चालू करदे ये उसके बाद की डाउनलोड शुरू कर देगा और इस तरह यह सोफ्टवेयर कितनी भी बड़ी फाइल हो उसे किस्तों में डाउनलोड कर लेता है मेरे पास एयर टेल का ६४ के बी पी एस स्पीड का ब्रॉडबैंड कनेक्शन है जिसमे डाउनलोड करने के लिए ८ से १० के बी पी एस की स्पीड मिलती है लेकिन मुझे ७०० एम् बी फाइल भी डाउनलोड करनी पड़े तो कोई टेंशन नही मेरा गिगागेट डाउनलोड मेनेजर अपने आप किस्तों में सही डाउनलोड कर ही लेता है जालतंत्र पर ढेर सारे डाउनलोड मेनेजर फ्री में उपलब्ध है बस डाउनलोड कीजिय और इंस्टाल कर धीमी डाउनलोड स्पीड की चिंता से मुक्ति प् लीजिये १- गिगागेट डाउनलोड मेनेजर डाउनलोड करने के लिए यहाँ चटका लगाये २- अन्य डाउनलोड मेनेजर आप यहाँ से भी डाउनलोड कर सकते है

Comments (0)

Post a Comment