undefined
undefined
हेराफेरी 4 में बदलाव
Posted by BEST BLOG | Posted in
हेराफेरी के प्रशंसकों के लिए यह खबर दिल दुखाने वाली हो सकती है। ‘हेराफेरी 4’ देखते वक्त उन्हें संजय दत्त और नाना पाटेकर से काम चलाना पड़ेगा। हेराफेरी के पर्याय बन चुके अक्षय कुमार और परेश रावल इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे। ऐसा इन दो दिग्गज कलाकारों के पास डेट्स के न होने से होगा।
निर्माता फिरोज नाडियाडवाला ने अक्षय और परेश की डेट्स के फेर में फिल्म को काफी समय से लटकाए रखा, लेकिन अभी भी स्थिति स्पष्ट होते न देख उन्होंने संजय और नाना को साथ लेकर फिल्म की शूटिंग शुरू करने का निर्णय कर लिया है।
Comments (0)
Post a Comment